Pradhanmantri Yuva Yojana in Hindi

Pradhanmantri Yuva Yojana in Hindi

Pradhanmantri Yuva Yojana in Hindi :- प्रधानमंत्री युवा योजना 2022 आवेदन फॉर्म, प्रधानमंत्री युवा योजना 2022 योग्यताएं, पात्रता नियम, पोर्टल, Pradhan mantri Yuva Yojana 2022 online form PDF download.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हम बताने वाले हैं कि पीएम युवा कौशल विकास कार्यक्रम(pm Yuva Kaushal Vikas Karyakram kya hai) और ऋण स्कीम फॉर्म के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। वैसे तो हाल ही में प्रधानमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री युवा योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Pradhan mantri Yuva Yojana 2020 online process) शुरू कर दिया है।

जिसमें योग्य एवं युक्त इच्छुक युवा उम्मीदवार इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन ( Pradhan mantri Yuva Yojana online apply)कर सकते हैं। प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत युवाओं को नया-नया हुनर सिखा कर बेहतर रोजगार प्रदान करने का काम करेंगे। वैसे तो कई बार यह भी देखा गया है। कि युवाओं के पास कौशल होते हुए भी उनके पास कोई भी बेहतर रोजगार उपलब्ध नहीं होता है इसीलिए प्रधानमंत्री द्वारा पीएम युवा योजना को शुरू करने का ऐलान किया गया है। जिसके अंतर्गत देश के सभी युवाओं को नया न्यूज़ कार का साधन मुहैया कराया जाए। जिससे बेरोजगारी कम हो सके।

प्रधानमंत्री युवा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री युवा योजना (PM yuva Yojna 2022) को भारत के उद्यमिता कौशल विकास मंत्रालय द्वारा 9 नवंबर 2016 को लॉन्च किया गया था। इस योजना के तहत देश के सभी युवाओं को आने वाले वर्षों में उद्यमिता शिक्षा प्रदान किया जाएगा। जिसमें से पहले भारत सरकार ने उन लोगों के लिए स्टार्टअप इंडिया का प्लान लाया था। जो अपना व्यापार खुद से करना चाहते हैं। और वह उन लोगों को सहायता प्रदान किया जाएगा। जो अपने इनोवेटिव और यूनिक विचारों के साथ देश में नए-नए प्रोडक्ट और सेवाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं। वैसे तो इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। कि देश के सभी युवाओं का विकास और उनमें नए-नए कौशलों और कलाओं का सृजन करना।

प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना (Pradhanmantri Yuva Yojana in Hindi) का उद्देश है। कि युवा अगर अपना Startup खुद से शुरु करना चाहते हैं। तो उसे भारत सरकार के योजना लिस्ट में शामिल दो योजना के तहत business loan ले सकते हैं और वह योजना Startup Loan योजना और PradhanMantri Mudra loan के तहत आते हैं।

प्रधानमंत्री युवा योजना 2022 -Overall

क्र.. बिंदु मुख्य बातें
1. योजना का नाम प्रधानमंत्री युवा योजना | Pradhanmantri Yuva Yojana in Hindi
2. योजना लॉंच  की तारीख नवंबर सन 2016
3. योजना लॉंच  की गई उद्यमिता कौशल विकास मंत्रालय
4. इस योजना का उद्देश्य युवा उद्यमियों के लिए कौशल विकास प्रोग्राम
5. योजना के इम्प्लीमेंटेशन पूरे भारत में
6. योजना का कुल बजट 499.94 करोड़ रूपये
7 कुल संस्थान
  • 3050 जिनमें से
  • 2200 – कॉलेज / विश्वविद्यालय / प्रीमियर
  • 500 – आईटीआईस
  • 300 – स्कूल
  • 50 – कौशल विकास सेंटर्स
8 कुल समय 5 साल
9 वेब पोर्टल www.pmyuva.org

Pradhan Mantri Yuva Yojana 2022 Apply Online Form

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों को पीएम युवा योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि वह भविष्य में आज से रोजगार प्राप्त कर सके। इसे किसी युवा को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। पीएम युवा योजना उन सभी युवाओं को मदद करेगा जो अन्य किसी कारणों से अपनी पढ़ाई पूरा नहीं कर पाए हैं।

wifi times

दोस्तों देशभर के सभी लेटेस्ट सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन पाने के लिए आपको हमारे इस ग्रुप में ज्वाइन कर सकते हैं।
(यदि आप टेलीग्राम या व्हाट्सएप नहीं चलाते हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हैं जिससे आपको देश भर के सभी नौकरी की जानकारी मिलते रहे)

मोदी सरकार द्वारा एक अच्छी पहल किया गया है जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके। तो चलिए इस लेख में आज हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री युवा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन(pm Yuva Yojana online registration form) कैसे करें प्रधानमंत्री युवा योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड(Pradhan mantri Yuva Yojana online apply form download) कैसे करें। इससे संबंधित सभी जानकारी आज प्रदान करने वाले कृपया आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पड़ेगे।

Pradhan Mantri Yuva Yojana Online Application Form Kaise bhare

PM युवा योजना एप्लीकेशन फॉर्म
Pradhanmantri Yuva Yojana application form download

दोस्तों आज आपने बहुत बढ़िया से जान लिया होंगे। कि प्रधानमंत्री युवा योजना के बारे में तो चलिए अब यह जानने की कोशिश करते हैं। कि प्रधानमंत्री युवा योजना एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई कैसे(PM Yuva Yojana application form online apply Kaise) करते हैं।

Step -1. सबसे पहले आप प्रधानमंत्री युवा योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है जो नीचे दिया गया है।
http://www.pmyuva.org/docs/pradhan-mantri-yuva-yojna.pdf

Step -2. अब आपको ऑनलाइन आवेदन(Yuva Pradhanmantri Yojana Apply Online) करने वाले फार्म पर क्लिक करना है।

Step -3. क्लिक करने के बाद आपके सामने जो फार्म खुलेगा उसमें आपको अपना पर्सनल डिटेल भरना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है।

Step -4. इसके बाद आपको सभी जानकारी को पढ़कर अभी आवेदक का फाइनल लिस्ट तैयार होंगे जिसे सबमिट कर देना है

कृपया ध्यान दें प्रधानमंत्री युवा योजना 2022 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आपको पीएम युवा योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके सभी जानकारी अपने अनुसार पढ़कर तभी आप जाकर कुछ भी अप्लाई करें अन्यथा या वेबसाइट सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए है।

BEL Apprentice Bharti 2022 apply Online कैसे करे @bel-india.in

Pradhanmantri Yuva Yojana का उद्देश्य क्या है?

  • प्रधानमंत्री युवा योजना (Pradhanmantri Yuva Yojana 2022) के तहत देश के युवाओं और उद्यमियों को नए-नए योजनाओं से प्रोत्साहित करना और नए-नए कौशलों कलाओं का सृजन करना जिससे ग्लोबल कंपटीशन में हिस्सा ले सकें।
  • इस योजना के तहत युवाओं को एक नया मार्गदर्शन और प्रेरणा और Motivation मिलेगा।
  • इस योजनाओं में युवाओं को अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए reward system सिस्टम लॉन्च किया गया है।
  • प्रधानमंत्री युवा योजना 2022 के तहत 5 सालों में लगभग 8 लाख से ज्यादा छात्रों को अपनी और आकर्षित करना।

प्रधानमंत्री युवा योजना शैक्षणिक योग्यताएं नियम

  • प्रधानमंत्री युवा योजना में किसी व्यक्ति का उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए इस योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करना चाह रहे हैं तो लाभार्थी का उम्र 30 वर्ष से कम होना चाहिए।
  • Pm Yuva and Kaushal Vikas Yojana भारत के प्रत्येक युवा एवं उद्योगपति के लिए हैं।
  • यह योजना किसी भी जाति या धर्म के प्रणाली के तहत नहीं आता है। इस योजना में सभी प्रकार के लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री युवा योजना की विशेषताएं क्या है ?

प्रधानमंत्री युवा योजना की विशेषताएं निम्नलिखित है जो नीचे दिया गया है

  • इस योजना में 5 वर्षों तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से कौशल विकास मंत्रालय और उद्यमिता के द्वारा योग एवं इच्छुक आवेदकों को उद्यमिता शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 5 सालों में 700000 से ज्यादा छात्रों को ट्रेनिंग दिया जाएगा जिसके लिए सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपये का स्ट्रक्चर बनाया हुआ है।
  • प्रधान मंत्री युवा योजना के तहत लगभग 350 शिक्षा एवं युवा कौशल संस्थान के अंतर्गत लाए जाएंगे जिनमें की स्कूल कॉलेज विकास केंद्र और आईआईटीएस आदि शामिल होंगे।
  • इस योजना से जुड़े एक ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाना है ताकि देश भर के सभी छात्रों के लिए ओपन ऑनलाइन पाठ्यक्रम अधीनता से जुड़ सकें।
  • भारत माता का दरिया भी कहा गया है कि छात्रों को शिक्षण अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्टैंडर्ड के अनुसार दिया जाएगा जिससे बेहतर एस्किल प्रदान किया जाए। यो यो योजना भारत वर्ष में लागू किया जाएगा जिससे सभी आवेदकों को इस योजना से जुड़े जानकारी मिल सके।

PM-Yuva Yojana Custumer Care Number (Helpline)

  • Office Adress : – नेशनल ई-हब, ए -23, सेक -62 (इंस्टीट्यूशनल एरिया), नोएडा (201-309) उत्तर प्रदेश
  • Helpline  नंबर: – (+91) 1204-017095 / 1204-017096 / 1204-017097
  • Official E-mail ID: – info.yuva@pmyuva.org
  • PM Youth Skill Development Program & Loan Scheme at – msde.gov.in

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें WiFi Times -Breaking News | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट WiFi Times -Breaking News……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *