Jio Payment Bank Open Account | Zero Balance Saving Account in 2022 कैसे खोले…
Jio Payment Bank Open Account : हेलो दोस्तो नमस्कार आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं कि Jio Payment Bank में आप अपना Zero Balance Saving Account Opening कैसे करें।

PM Kisan E KYC update last date :पीएम किसान EKYC की अंतिम तिथि
Jio Payment Bank Open Account
इन्हे भी पढ़ें :-
- Axis Bank EASY Access Online Open Savings Account -Click Here
- Types of Bank Accounts Loan Product Details & Benefits of Kotak Bank- Click Here
- Axis ASAP Instant Savings Account Online – Click Here
- Online Bank Account Opening with Zero Balance In HDFC Bank– Click Here
Jio Payment Bank:- Reliance industries के Partner Reliance Jio ने Jio Payment Bank की सेवा शुरु किया है। जिसका शुरुआत अगस्त 2015 में जिओ पेमेंट बैंक शुरू करने की इजाजत दिया गया था। RBI के अधिसूचना में कहा गया है कि जिओ पेमेंट बैंक 3 अप्रैल 2018 से भुगतान प्रणाली के रूप में बैंकिंग कामकाज शुरू कर सकता है।
Benefits Of Jio Payment Bank
- Jio payment Bank me आधार कार्ड के द्वारा ऑनलाइन ही आप अपना Zero Balance Saving Account खुलवा सकते हैं।
- Jio payment Bank me Account Holder अपने अकाउंट में ₹100000 तक जमा कर सकता है और उसका ब्याज भी अन्य बैंक से ज्यादा दिया जाएगा।
- Jio payment Bank के द्वारा आपको इंटरनेट बैंकिंग की भी सुविधा दिया जाएगा इसके बैंकिंग सिस्टम में आपको कैशलेस ट्रांजैक्शन की भी सुविधा दिया गया है।
- यह खाता खुल आने के बाद आप अपने मोबाइल से जिओ के कोई भी प्रोडक्ट करते हैं तो उसका पेमेंट पर आपको कमीशन भी दिया जाएगा।
- Zero Balance Saving Account में आपको डेबिट कार्ड या मास्टर डेबिट कार्ड दिया जाएगा जिसका उपयोग किसी भी एटीएम मशीन में आप कर सकते हैं।
- Jio payment Bank में आप सिर्फ इंडिया में लेन-देन आप कर सकते हैं।
- अभी आपको जिओ पेमेंट बैंक के द्वारा लोन देने की अनुमति नहीं है सिर्फ आप से मिल अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।
Jio Payment Bank Account Open में Zero Balance Saving Account कैसे ओपन कर सकते हैं?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में जियो एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले जिसका हम ऑफिशल लिंक नीचे दे देते हैं। अब आप my jio application को Download करे।
- Download Link Here 👉 ⬇️
- अब आप डाउनलोड करने के बाद मैं जियो एप्लीकेशन को ओपन करें और जिओ पेमेंट बैंक पर क्लिक करें।
- अब आप बैंक वाला ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपको वेलकम टू जिओ पेमेंट बैंक जैसा लिखा रहेगा तो वहां पर आपको Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको जियो एप्लीकेशन के द्वारा सिम वेरिफिकेशन करवाना है तो वहां पर आपको जिओ 4G वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करना है।
- Note:-वह Sim चुने जिसमें मैसेज भेजने के लिए बैलेंस होना अनिवार्य है।
- अब आपको मोबाइल वेरीफिकेशन होगा और जैसे वेरिफिकेशन पूरा होगा तो आपको M-pin क्रिएट करने के लिए बोला जाएगा यदि आप फिंगरप्रिंट का यूज करना चाह रहे हैं तो वह भी उसको ऑन कर सकते हैं या अन्यथा नहीं।
- अब आपका M-PIN सेट हो चुका है तो अब आपको JOIN NOW पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अब आपको वीडियो कैसी वाला मैसेज आएगा जिसमें लिखा रहेगा एक केवाईसी प्रोसेस उस पर क्लिक
- करना उसके बाद आपको jio payment bank video kyc किया जाएगा और उस वीडियो कॉल पर आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड को दिखाकर आप अपना jio payment bank video kyc Complete करवा सकते हैं।
Jio Payment Bank Open Account
Jio Payment Bank Account | Details |
---|---|
Minimum Balance Requirement | Zero |
SMS Alerts | Zero |
Interest Rate on Savings Account | 3.5% per annum, payable quarterly (Effective from 9th September 2020) |
Service | Fees/Charges (Rs.) |
Account Opening | Free Free Free |
Load/Add Money (Jio Money App) | Free Unlimited |
Cash Deposit (SBI Branches) | Rs. 2.5 per 1000 deposited with minimum of Rs. 11 per transaction plus applicable GST |
Bill Payment (BBPS) | NIL |
Funds Transfer | Fees/Charges (Rs.) |
Within Jio Payments Bank (Mobile App) | Free Unlimited |
From Jio Payments Bank to another Bank (Mobile App)-IMPS | Free Unlimited |
From Jio Payments Bank to another Bank (Mobile App) – NEFT | Free Unlimited |