CDS Vipin Rawat Biography in Hindi

CDS Vipin Rawat Biography in Hindi | Age, Birthday, Wikipedia, Who, Nationality, Biography

CDS Vipin Rawat Biography in Hindi –जनरल बिपिन रावत जिनका जन्म 16 मार्च 1958 में हुआ था। सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल जिले के पौड़ी गांव में जन्म हुआ था। जो एक राजपूत घराना से आते हैं। इनके मां परमार वंश से आते हैं। इनके पिता जी का नाम जनरल लक्ष्मण सिंह रावत हैं। या हिंदू धर्म से आते हैं। उनके पिताजी जनरल लक्ष्मण सिंह रावत भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर काम कर चुके हैं। वैसे तो इनकी पढ़ाई लिखाई देहरादून और शिमला में पूरा हुआ।

ओमिक्रोन क्या है  -Omicron Variant Full Detail in Hindi |

जो भारत के पहले रक्षा प्रमुख यू कहे तो चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी कि CDS थे। बिपिन रावत को 2016 में भारत सरकार ने उसके कार्य को देखते हुए थल सेना में उन्हें आर्मी चीफ बनाया था।

About bipin rawat family in hindi,

  • About Bipin Rawat family in hindi,bipin rawat biography in english,
    bipin rawat salary,इंडियन आर्मी चीफ लिस्ट, जनरल बिपिन रावत का जन्म कहां हुआ था,बिपिन रावत फॅमिली, cds bipin rawat biography, cds bipin rawat wikipedia,cds bipin rawat family,cds full form bipin rawat,cds bipin rawat salary
नाम बिपिन रावत
जन्म और जन्मस्थान 16 मार्च 1958, पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड)
माता-पिता का नाम जनरल लक्ष्मण सिंह रावत (पिता)
पत्नी का नाम मधुलिका रावत
बच्चे 2 बेटियां
जाति राजपूत
धर्म हिन्दू
पद भारत के प्रथम CDS
निधन 8 दिसंबर 2021

नितिन रावत के प्रारंभिक जीवन परिचय  -CDS Vipin Raut Biography

बिपिन रावत उत्तराखंड से आते हैं। जिनका जन्म राजपूत परिवार में हुआ है। यह माता जी परमार वंश से आते हैं। रावत रावत एक मिलिट्री टाइटल्स है जो विभिन्न राजपूत शासकों को को प्रदान किया जाता है। उनके पिताजी भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल पद पर काम कर चुके थे। बिपिन रावत जी ने 11वी गोरखा राइफल की पांचवी बटालियन से अपना केरियर शुरुआत किया था।

जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय

जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय :- रावत जी ने देहरादून के कैंब्रियन हॉल स्कूल, शिमला के सैंट एडवर्ड स्कूल और भारतीय डिफेंस एकेडमी देहरादून से अपनी पढ़ाई पूरा किए हैं। जहां पर विपिन रावत को sword of honour की उपाधि दिया गया। सीडीएस बिपिन रावत Port Leavenworth, यूएस में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और हायर कमांड कोर्स के स्नातक भी किए हुए थे। CDS Bipin Rawat मद्रास यूनिवर्सिटी से डिफेंस स्टडी में फिल्म कर चुके थे। प्रबंधन विभाग में डिप्लोमा और कंप्यूटर स्टडीज में भी डिप्लोमा डिग्री हासिल किए हुए हैं थे। उन्होंने सैन्य मीडिया स्मारक अध्ययनों पर अनुसंधान के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा डॉक्टरेट ऑफ फिलासफी से सम्मानित किए थे।

बिपिन रावत के पुरस्कार एवं सम्मान

  • परम विशिष्ट सेवा पदक
  • उत्तम युद्ध सेवा पदक
  • अति विशिष्ट सेवा पदक
  • युद्ध सेवा पदक
  • सेना पदक
  • विशिष्ट सेवा पदक

Vipin Rawat ke Shiksha -विपिन रावत के शिक्षा

  • बिपिन रावत भारतीय सेन एकेडमी से स्नातक किए हुए थे।
  • देहरादून में शॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किए हुए।
  • रक्षा एवं प्रबंधन में एमफिल की डिग्री अहिल्यादेवी विश्वविद्यालय से किए हुए हैं।
  • स्ट्रैटेजिक और डिफेंस स्टडी में भी एमफिल किए हुए हैं मद्रास यूनिवर्सिटी।
  • चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सैन्य मीडिया अध्ययन में पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं।

विपिन रावत के सैन्य सेवाएं

राजपूत परिवार में पैदा हुए रावत की कई पीढ़ी सेना में रही है।

  • जनवरी 1979 में सेना में मिजोरम में प्रथम नियुक्ति पाई।
  • नेफा इलाके में तैनाती के दौरान उन्होंने बटालियन की अगुवाई की।
  • कांगो में संयुक्त राष्ट्र की पीसकीपिंग फोर्स की भी अगुवाई की।
  • 01 सितंबर 2016 को सेना के उप-प्रमुख का पद संभाला। [5]
  • 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद।

बिपिन रावत की मृत्यु कैसे हुआ ?

भारत के रक्षा प्रमुख CDS Bipin Raut जिनकी मृत्यु 8 दिसंबर 2021 को हुई। 63 वर्ष की Age में CDS Bipin Raut की मृत्यु हवाई दुर्घटना यानी कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से हो गई। इस दुर्घटना में CDS Bipin Rawat की Wife और अन्य कई ऑफिसर शामिल थे।

Home  Link
WhatsApp  Link

बिपिन रावत के पत्नी कौन थी?

  • बिपिन रावत के पत्नी का नाम मधुलिका रावत।

विपिन रावत के बच्चों का नाम क्या है?

  • सीडीएस बिपिन रावत को दो बेटियां हैं जिनका नाम कृतिका रावत और तारिणी रावत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *